सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी हैं। इसके लिए केवल वायु पर्यावरण प्रदूषण पर ही नहीं बल्कि ध्वनि प्रदुषण पर भी नज़र रखना जरुरी है। इसके लिए इस बार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के यातायात विभाग इन अनर्गल बाइकर्स को पकड़ने के लिए एक इनोवेटिव पहल की है, जो बाइक में साइलेंसर का उपयोग करते हैं, जिससे पैदल चलने वालों से लेकर लगभग सभी को परेशानी होती है।
साइलेंसर मॉडिफिकेशन के जरिए कानफोड़ू आवाज पैदा करने से ना सिर्फ लोगों को परेशानी होती है, बल्कि वायु प्रदुषण भी होता है।
यही कारण है कि इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक नंबर बनाया गया है जिससे अगर शहर के लोग किसी भी समय शोर मचाने वाली इन बाइक्स का सामना करते हैं, तो उस बाइक की फोटो या वीडियो इस नंबर 9091929499 पर भेजकर शिकायत कर सकते हैं। साथ ही साथ उस बाइक के नंबर के आधार पर उस बाइक के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.