उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर मिलनपल्ली निवासी बादल महंत उत्तर प्रदेश में एसएसबी के लिए कार्यरत थे। ड्यूटी पूरी करने के बाद बेस कैंप जाते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। इस्लामपुर के सतीपुकुर के श्मशान घाट पर शुक्रवार दोपहर एस.एस.बी के जवानों ने बादल महंत के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी।
Comments are closed.