अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला पुलिस ने कुमारग्राम में नाकाचेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अलीपुरद्वार जिला पुलिस की यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा से लगे बरबिशा चौकी कुमारग्राम थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी को रोका, लेकिन गाड़ी रोके जाने पर चालक झुंझला उठा और पूछताछ करने पर उसके बातों पर संदेह हुआ, जिसके कारण कंटेनर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान करीब 14 लाख रुपये की सागौन की लकड़ी बरामद की गई ।
ऐसा माना जा रहा है कि अवैध सागौन लकड़ी बर्मा सी लाई गयी है। पुलिस ने इस घटना में वाहन के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बर्मा से पहले लकड़ी नागालैंड लाई गई थी और यहां से बिहार के मोतिहारी में तस्करी किया जाना था लेकिन इसके पहले ही लकड़ी बरामद कर ली गई। बरामद की गयी लकड़ी की कीमत 14 लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार सभी बिहार के रहने वाले है। बरबिशा चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.