भारत में कितनी ज्यादा खतरनाक होगी चौथी लहर, विशेषज्ञों ने दी जानकारी, सरकार कर रही है बूस्टर डोज की तैयारी
नई दिल्ली। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। बात करें चीन की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते मामलों को देखते हुए शीआन और लान्झू क्षेत्रों में 60 फीसदी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। भारत में भी चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। अगले हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होनी है, ऐसे में बाहर से संक्रमण भारत में भी फैल सकता है। हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक कहते हैं कि जरूरी नहीं जो दूसरे देशों में हुआ, भारत में भी वैसे ही हालात देखने को मिलें।
भारत में आ सकती है चौथी लहर
चीन समेत अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत में भी सावधानी बरती जा रही है। कई एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में भी कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। इस कड़ी में अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्सपर्ट सुभाष सालुंखे से बातचीत की, जिसमें सालुंखे ने बताया कि, दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आई कोरोना की तीसरी लहर में देश के अधिकतर लोगों की इम्युनिटी काफी मजबूत हो गई है। इसके अलावा तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने इसे ज्यादा चिंता की बात कहा है. उन्होंने कहा कि, लेकिन हमें लापरवाह नहीं होना है. क्योंकि, चौथी लहर भारत में भी आ सकती है जैसा दुनिया के कई देशों में हो रहा है।
सरकार कर रही है बूस्टर डोज की तैयारी
वहीं, दुनिया के देशों में तेजी से फैल रही कोरोना लहर को देखते हुए भारत सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है। फिर से बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार देश के लोगों तो बूस्टर डोज लगाने का भी प्लान बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार 18 साल के ऊपर के उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज देने की तैयारी में है।
सतर्क रहने की जरूरत पर बल
विषाणु विज्ञानी और वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के पूर्व प्रोफेसर डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि कोविड-19 की चौथी लहर आने की संभावना कम है, हालांकि उन्होंने सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया। एक विशेष साक्षात्कार में समाचार एजेंसी से बात करते हुए डॉ जॉन ने कहा, “चौथी कोविड-19 लहर की संभावना कम है, लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगाभारत में भी चौथी लहरआने की आशंका जताई जा रही है। अगले हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होनी है, ऐसे में बाहर से संक्रमण भारत में भी फैल सकता है।
कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता
हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक कहते हैं कि जरूरी नहीं जो दूसरे देशों में हुआ, भारत में भी वैसे ही हालात देखने को मिलें। विषाणु विज्ञानी और वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के पूर्व प्रोफेसर डॉ टी जैकब जॉन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की चौथी लहर आने की संभावना कम है, हालांकि उन्होंने सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया. एक विशेष साक्षात्कार में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डॉ जॉन ने कहा, “चौथी कोविड-19 लहर की संभावना कम है, लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा.””
देश में कोरोना के मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना से बीते एक दिन में 33 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 2,741 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,30,10,971 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 23,913 पहुंच गई है ।
Comments are closed.