Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एम मोदी संसद में ग्लैडिएटर की तरह आते हैं, टीएमसी की सांसद ने बोला प्रधानमंत्री पर हमला

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली । 14 मार्च 2022, बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा का सत्र शुरू होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़े सदन में दाखिल होते हैं। कैमरा उन पर फोकस करता है, सम्मान में सभी खड़े हो जाते हैं, मेज थपथपाई जाती है, भारत माता की जय के नारे लगते हैं और मोदी-मोदी गूंजने लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में अक्सर ऐसा सुना जाता है। सदन में उस दिन कुछ विदेशी मेहमान भी आए हुए थे, उनमें भी सकपकाहट देखी गई कि यह क्या हो रहा है। स्पीकर मुस्कुराते रहते हैं और करीब 60 सेकेंड तक ‘मोदी-मोदी’ गूंजता रहता है। कुछ देर बाद पीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया था। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा में जब बोलने का अवसर मिला तो उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे को सदन की गरिमा से जोड़ते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने संसद को ‘रोम का कोलोसियम’ बना दिया है, जहां प्रधानमंत्री ‘ग्लैडिएटर’ की तरह आते हैं।
कोलोसियम क्या है, ग्लैडिएटर किसे कहते हैं
रोम का ऐतिहासिक कोलोसियम दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है। इसका निर्माण 70 ईसवी में माना जाता है। यह प्राचीन रोम आर्किटेक्चर का एक शानदार नमूना है। अंडाकार आकृति वाली यह जगह उस दौर में थियेटर या कहें कि स्टेडियम की तरह हुआ करती थी, जहां खुले आसमान के नीचे बैठकर मनोरंजन के कार्यक्रम और ग्लैडिएटर फाइट (तलवार से लड़ा जाने वाला युद्ध) होती थी और लोग आनंद उठाते थे। महुआ मंगलवार को जब लोकसभा में बोल रही थीं तो उन्होंने 14 मार्च के उस दृश्य की तुलना इसी ग्लैडिएटर और कोलोसियम से की।
इस स्टेडियम में ग्लैडिएटर बाघों से लड़ते थे। मनोरंजन के लिए यहां योद्धाओं के बीच खूनी लड़ाइयां हुआ करती थीं। अनुमान लगाया जाता है कि यहां ऐसे ही प्रदर्शनों और मनोरंजन के लिए लड़ाइयों में 5 लाख पशु और 10 लाख लोग मारे गए। रोमन इस खेल को काफी पसंद करते थे। बाद में इसे बंद कर दिया गया। भूकंप और पत्थर चोरी होने के कारण अब यह ऐतिहासिक इमारत केवल खंडहर के रूप में हमारे सामने है। यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल किया है।
उस दिन जोश में थे भाजपा वाले
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वह संसद का पहला दिन था। भाजपा सांसद काफी जोश में थे और जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंचे तो भाजपा सदस्यों ने ‘मोदी, मोदी’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। संसद में भाजपा के बहुमत में होने के कारण आवाज भी जोरदार गूंज रही थी। विपक्ष को इस तरह की नारेबाजी रास नहीं आई। महुआ मोइत्रा ने सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए 1972 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में दिए बयान का जिक्र किया। मंगलवार को उन्होंने कहा, ‘पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 1972 में संसद में कहा था कि इन दिनों नई दिल्ली का माहौल घुटन वाला है। इसमें आजादी से सांस लेना मुश्किल है। आकाशवाणी पर सुबह से रात तक किसी प्रधानमंत्री के प्रशस्ति गान, सिनेमा के परदे पर चल रहे प्रॉपेगैंडा के बीच, विपक्ष में बैठे लोग इससे कैसे लड़ सकते हैं।
मोइत्रा ने कहा, ‘यह भारत की शायद सबसे बड़ी त्रासदी है कि जिस पार्टी का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में वाजपेयी जी ने किया था, आज वह उस सरकार की अगुआई कर रही है जिसने इस संसद को पहली सदी की रोम की कोलोसियम बना दिया है जहां माननीय प्रधानमंत्री एक ग्लैडिएटर की तरह ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच आते हैं।’
भाजपा का अटैक, मोदी जैसे ग्लैडिएटर पर देश को गर्व है
महुआ के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया। असम से भाजपा के सांसद राजदीप रॉय ने महुआ मोइत्रा का नाम लिए बगैर कहा कि प्रधानमंत्री को ‘ग्लैडिएटर’ कहा गया जो तत्कालीन रोम के साम्राज्य में तलवार लेकर लड़ने वाला योद्धा हुआ करता था। उन्होंने कहा कि सदन में प्रधानमंत्री के लिए नकारात्मक तरीके से इस शब्द का इस्तेमाल किया गया, लेकिन पूरे देश को मोदी जैसे ग्लैडिएटर पर गर्व है जिन्होंने अपने देशवासियों के लिए, कोविड के समय विदेशों से लोगों को लाने के लिए, दुनिया में जगह-जगह कोविड रोधी टीका पहुंचाने के लिए ग्लेडिएटर की तरह काम किया।’
फिल्म देखी है क्या!
ग्लैडिएटर नाम से साल 2000 में फिल्म भी बन चुकी है, जिसे एकैडमी अवॉर्ड मिला था और पूरी दुनिया में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म की कहानी रोमन साम्राज्य के इर्द गिर्द बुनी गई है। इसमें ग्लैडिएटर के रोल में russell crowe को काफी पसंद किया गया था। अब प्रधानमंत्री को ग्लैडिएटर कहे जाने पर भाजपा इसे पॉजिटिव रूप में पेश कर रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.