नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। 137 दिन के विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने कल ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी की थी। यह आज यानी बुधवार को भी जारी रहा। आज पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली के पेट्रो ल पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत जहां 97.01 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये पर चला गया। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।
अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो दिन में प्रति लीटर 1.60 रुपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 116 डॉलर के आसपास है। इस हिसाब से देखें तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 14.40 रुपये का इजाफा हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें तेजी आई। एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। बीच में यह 100 डॉलर के नीचे आ गया था। लेकिन अमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इससे तेल की कीमतों में फिर उछाल आई है और यह अभी 116 डॉलर के आसपास है।
पिछले साल सितंबर में 8.15 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुना व के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।
पिछले साल 9.45 रुपये महंगा हुआ था डीजल
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। 24 सितंबर 22 से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।
कच्चे तेल में मामूली नरमी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में भारी उठा पटक जारी है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 140 डॉलर के पार चला गया। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। लेकिन यह फिर से चढ़ने लगा है। हालांकि अमेरिकी बाजार में मंगलवार को कच्चा तेल मामूली नरम रहा। कल कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड की कीमत मामूली 0.81 डॉलर घट कर 114.80 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में भी 0.36 डॉलर की नरमी दिखी और यह 111.80 डॉलर तक गिर गया था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Comments are closed.