Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जिला अदालत गठन की मांग को लेकर अलीपुरद्वार में वकीलों ने निकाला जुलूस

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार।अलीपुरद्वार महकमा अदालत को जिला अदालत में तब्दील करने की मांग को लेकर अलीपुरद्वार में वकीलों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। अलीपुरद्वार कोर्ट में वकील पिछले सोमवार से हड़ताल पर हैं। इस दिन जिला अदालत में तब्दील करने की मांग पर वकीलों ने अलीपुरद्वार जिले में रैली निका ली।
अलीपुरद्वार कोर्ट बार एसोसिएशन का कहा कि जिला अदालत बनाने के लिए अलीपुरद्वार अदालत का कई बार दौरा किया जा चुका है। इस जगह किसी न्यायालय भवन या अन्य प्रशासनिक भवन में अस्थायी रूप से जिला न्यायालय अवसंरचना स्थापित करने की योजना भी बनाया गई है, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं किया गया है। जिला न्यायालय के नए भवन के निर्माण के लिए रुपये भी आवंटित की जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक एक ईट भी नहीं लगाया गया है। यही कारण है कि उनलोगों ने सोमवार से अलीपुरद्वार कोर्ट में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो अनशन पर जाने के लिए बाध्य होंगे। आम लोगों को हो रही परेशानी के लिए उन्होंने माफी भी मांगी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.