सिलीगुड़ी में गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की हुई मौत, नन्हें मेहमान की स्वागत की तैयारी में जुटे स्वजन अब सजा रहे अर्थियां
सिलीगुड़ी। घर मे नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारी में जुटे परिजन अब अर्थियां सजा रहे हैं। नन्हें मेहमान के जन्म के लिए गर्भवती को अस्पताल ले जा रहा एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में गर्भवती व गर्भस्थ शिशु सहित कुल चार लोगों की जान चली गई। गुरुवार तड़के यह हादसा शहर से सटे नौकाघाट सेतु के पार पोराझार से होकर गुजरने वाली एशियन हाइवे पर घटी है। इस सड़क हादसे में गर्भवती महिला, गर्भस्थ शिशु, उसकी मां और एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई है। वहीं गर्भवती महिला का पति अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की देर रात कालिम्पाेंग जिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया। गर्भवती महिला की मां और उसके पति ने उसे एम्बुलेंस से लेकर सिलीगुड़ी के कावाखाली स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रात में ही कालिम्पोंग से रवाना हुए। तड़के करीब ढाई से तीन बजे के बीच एम्बुलेंस नौकाघाट ब्रिज को पार कर आगे बढ़ी ही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक लारी ने अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि एम्बुलेंस माचिस की डिब्बी की तरह चूर-चूर हो गया। मौके पर ही गर्भवती महिला, उसकी मां और एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के इलाके से लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक ट्रक चालक फरार हो गया था।
इलाकाई लोगों की सूचना पर ही न्यू जलपाइगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां डाक्टर ने गर्भवती महिला, उसकी मां और एम्बुलेंस चालक को मृत घोषित किया। वहीं गर्भवती महिला के पति को इलाज के लिए भर्ती किया। मृतकों में शामिल गर्भवती महिला की पहचान मनीषा राई बड़ाईल (19), उसकी मां लीला राई (55) और एम्बुलेंस चालक अभिषेक विश्वकर्मा के रुप मे कराया गया है। घटना में गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला के पति का नाम कपिल बड़ाईल (22) बताया गया है। न्यू जलपाइगुड़ी थाना पुलिस ने चूर-चूर हुए एम्बुलेंस और घातक ट्रक को कब्जे में लिया है। वहीं घातक लारी का फरार चालक की तलाश शुरू किया है। सड़क हादसे का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया है।
Comments are closed.