सिलिगुड़ी। बंगाल में आपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रहे है। एक तरफ राज्य में अवैध हाथियों का मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, तो दूसरी तरफ अपराधियों का भी मनोबल बड़ा हुआ है। अवैध हथियारों और अपराधियों के क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के लोए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस लगातार प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना से मिली खबर के आधार पर करवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार आरोपी सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना अंतर्गत शास्त्री नगर इलाके में किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने शास्त्री नगर इलाके में अभियान चलाकर आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी के नाम राजेश क्षेत्री, शुभम रॉय, पृथ्वी सोनी, सायन बर्मन , सुमन शाखानी एवं राहुल हुसैन बताया गया है । छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से 1 देशी कट्टा, 1 राउंड जिन्दा कारतुस सहित कई रॉड से बने हथियार को जप्त किए हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है और रिमांड पर लोने की मांग की है।
Comments are closed.