बंगाल में फर्जीवाड़ा चरम पर, अब पुलिस वर्दी में सरकारी अधिकारी को लगाया चूना, सोने के अंगूठी और बटन लेकर फरार हुआ चोर
मालदा। पश्चिम बंगाल में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में फर्जी आईएएस, वकील, सीबीआई अधिकारी, डीएसपी पकड़े जा चुके है, लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है, जिसे व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मालदा में सामने आयी स्नैचिंग के इस मामले के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना इंग्लिशबाजार क्षेत्र में बीटी कॉलेज रोड के बीडीओ कार्यालय के गेट के सामने घटित हुई है।
आरोप है फर्जी पुलिस अधिकारी का वेश बनाकर चोर ने सेवानिवृत्त एक सरकारी अधिकारी को चूना लगाया है और उनके पंजाबी कुर्ता से सोने का बटन और अंगूठी निकाल कर फरार हो गया है। इंग्लिश बाजार के सिंगतला क्षेत्र के निवासी व उत्तर बंगाल राज्य परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी तपन कुमार सरकार ने बताया कि “इंग्लिश बाजार इलाके के बीटी कॉलेज रोड स्थित बीडीओ कार्यालय के गेट के सामने खड़े दो पुलिस अधिकारियों में से एक अचानक मेरे पास पहुंचा। मैं आज दोपहर एक पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद घर लौट रहा था। वर्दी पहने अधिकारियों ने एक थाने के पुलिस अधिकारी के रूप में अपना परिचय देते हुए पूछा कि आज दोपहर इतने सोने के आभूषण पहनकर बाहर क्यों आए है ? पंजाबी में सोने की चेन बटन जैसी अंगूठी क्यों पहनें है ? यह छिनतई हो सकती है। फिर उसने मेरे सोने का पंजाबी बटन और हाथ की अंगूठी खोलकर उसे कागज में लपेट कर मेरे बैग में रख दिया और कहा कि इस तरह दिन दोपहर में सोने की अंगूठियां और पंजाबी में सोने का बटनपहनकर इधर-उधर नहीं निकले । फिर वह दो व्यक्ति चले गए। थोड़ी देर बाद मैंने बैग के अंदर कागज से लिपटी चीज खोली तो देखा कि वहां न पंजाबी बटन था और न ही अंगूठी। मैंने पीछे मुड़कर देखा कि वे लोग इलाके से भाग गए थे। ” घटना के कुछ देर बाद तपन कुमार सरकार ने इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Comments are closed.