Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में आखिर कहां से आये हैं कंगारु ?, अब तक चार बरामद, एक की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पिछले 24 घंटे में 4 कंगारू बरामद किये गए है , जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दुखद बात यह है कि इनमें एक मृत हालत में पाया गया है। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसे राजगंज प्रखंड के डबग्राम रेंज के फरबारी नेपाली क्षेत्र के एक खेत में मृत पड़ा देखा। वन विभाग को सूचना दी तो वनकर्मी आए और शव को निकालकर बंगाल सफारी पर ले गए। हालांकि पिछले 24 घंटे में मिले तीन और कंगारू को बचा लिया गया है। कंगारू मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सबसे पहले शुक्रवार की रात बैकंठपुर जंगल से सटे गजलडोबा के कैनाल रोड से कंगारू शावक बरामद किया गया। साथ ही साथ रात के समय सिलीगुड़ी के पास डबग्राम के फराबारी इलाके से एक और कंगारू को बरामद किया गया एवं आज सुबह एक और कंगारू शावक को फराबारी नेपाली स्लम इलाके से बचाया गया। हालांकि वन विभाग ने कहा कि उसे मृत अवस्था में बरामद किया गया हैं। एक के बाद एक करके चार कंगारू मिलने से सनसनी फैली हुई है।
वन विभाग ने जलपाईगुड़ी जिले में कंगारु पाये जाने और उनके मृत पाये जाने की मामले की जांच शुरू की है। वन विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि ये कंगारु कहां से आये और इसके पीछे पशु तस्कर को कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.