Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कंट्रोल नहीं हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 दिनों में 10 रुपये महंगा हो गया तेल

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत में हाहाकार जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इस तरह पिछले 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का ताजा सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और एक अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 14 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80 और 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह 14 किस्तों में पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। इससे पहले चार नवंबर से 21 मार्च तक पेट्रोल-डीजल का दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
14 किस्तों में 10 रुपये महंगा हुआ डीजल
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। पिछले 22 मार्च से डीजल 14 किस्तों में 10 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में डीजल की कीमत 104.77 रुपये पहुंच चुकी है।
क्यों बढ़ रही है कीमत
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा। यानी पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.