Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाल सफारी पार्क में रखे तीन कंगारुओं में से एक की हुई मौत, नाम रखा गया था लुकास

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। बंगाल सफारी पार्क में तस्करी से पहले बचाए गए तीन कंगारुओं में से एक की मौत हो गई है। बंगाल सफारी पार्क के सूत्रों के अनुसार, बंगाल पार्क के अधिकारियों ने कंगारू का नाम लुकास रखा था। बंगाल सफारी पार्क के अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय इन कंगारुओं को बचाया गया था, उसी समय से तीनों कंगारुओं को एक लेजर बिल्ली के बाड़े में अलग कर रखकर इलाज किया जा रहा था। लेकिन लुकास सबसे ज्यादा बीमार था। लंबी यात्रा के कारण वह कुपोषण से भी पीड़ित था।
पशु चिकित्सकों के अनुसार कुपोषण के कारण कंगारू को मायोपैथी नाम की बीमारी हो गई थी। उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन बचाया नहीं जा सका और आज सुबह कंगारू की मौत हो गई। पार्क में उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पता चला है कि कंगारू की ऑटोप्सी रिपोर्ट रविवार को उपलब्ध होगी।
बंगाल सफारी पार्क के निदेशक दावा शेरपा ने कहा, ” 4 मार्च को वन कर्मियों ने सिलीगुड़ी से सटे बैकुंठपुर वन मंडल के फाफरी और नेपाली स्लम इलाकों से तीन कंगारुओं को बरामद किया था। आज सुबह तीन कंगारुओं में से एक की मौत हो गई, लेकिन अन्य दो का इलाज चल रहा है।”


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.