व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रतन साहा के निधन से व्यवसायी वर्ग में शोक की लहर, शोक जुलूस निकल कर दी गई अंतिम श्रद्धांजली
मालदा। मालदा जिला नियंत्रित फल मंडी व्यापारी संघ के सदस्यों ने दिवंगत पूर्व अध्यक्ष को अंतिम विदाई दी। पूर्व राष्ट्रपति रतन साहा का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह कोलकाता से मालदा जिला नियंत्रित बाजार पहुंचा। मृत्यु के समय उनकी आयु लगभग 70 वर्ष थी। उनका घर मालदा शहर के सर्वमंगला ग्रामीण इलाके में है।
गौरतलब है कि वह कई दिनों से बीमार थे। उनका इलाज कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। बताते चले सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। आज सुबह फल व्यापारी संघ और अन्य व्यापारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके पार्थिव शरीर के साथ बाजार परिसर में शोक जुलूस निकाला गया। मालदा जिला नियंत्रित फल बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जीवन सरकार, उपाध्यक्ष गौतम साहा, सचिव नब साहा और अन्य व्यापारी और परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए। उपाध्यक्ष गौतम साहा ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ” फ्रूट मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बाजार के संस्थापकों में से एक रतन साहा का निधन एक अपूरणीय क्षति है।”
Comments are closed.