Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गोरखा नव वर्ष पर कालिम्पोंग में निकला भव्य जुलूस

- Sponsored -

- Sponsored -


कालिम्पोंग। कालिम्पोंग में पहला वैशाख महोत्सव विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है। गोरखा नव वर्ष पर आज विभिन्न गोरखा समुदाय के लोगों की ओर से भव्य जुलुस यात्रा निकला गया।
सबसे पहले कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड से लाखों के तादाद में अपना वेशभूषा पहने गोरखा जाति के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद नाचते गाते जुलुस शुरू हुआ जो शहर की परिक्रमा की और अंत में कलिम्पोंग के मेला ग्राउंड में जुलूस यात्रा का समापन हुआ।
इसके बाद मेला ग्राउंड मैदान में गोरखा का पंचे बाजा, च्याबुरुंग खैजडी, डम्फु बाजा के साथ विभिन्न गीतों को और नेवार जाति के विभिन्न नृत्य को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शामिल आर्मी चीफ फिल मार्शल मानिक शाह ने कहा कि ” कहा जाता है कि गोरखा जाति विश्व की सबसे शक्तिशाली जाति है। यदि कोई कहता है कि मुझे मौत से डर नहीं लगता तो,या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर वह गोरखा जाति का है। गोरखा जाति की बहादुरी विश्वभर में मशहूर है। साथ ही ये जोशीले भी होते है। अपनी परम्परा निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है आज अपनी परम्परा निभाते हुए गोरखा द्वारा पहला वैशाख महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। “


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.