कूचबिहार। चंद मिनटों में ही आंधी-तूफान कूचबिहार में ऐसी तबाही मचाई है कि जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। आंधी-तूफान के सैकड़ों घर तहस नहस हो गए है और एक पूरा गांव ही उजड़ गया है।
गुरुवार की रात आयी आंधी-तूफान ने तूफानगंज 2 प्रखंड के रामपुर 1 व 2 ग्राम पंचायत क्षेत्र भयावह तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रामपुर नंबर 1 ग्राम पंचायत का उत्तर रामपुर आश्रम पारा है। जहाँ तेज तूफान के कारण सैकड़ों घर उजड़ गए, जिसके कारण पूरा गांव ही वीरान दिखा रहा है। ग्रामीणों के रहने का कोई ठिकाना नहीं है।
इस घटना में घायल दो लोगों का इलाज अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है। साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हुए है। पूरा गांव के उजड़ जाने से लोगों के रहने का कोई ठिकाना नहीं रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीती रात चंद मिनटों की तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। सड़क पर पेड़ उखड़ने से बरोबिशा-रामपुर राज्य सड़क संचार व्यवस्था ठप हो गई। आंधी के कारण बिजली के एक से अधिक पोल गिर गए। घरों के का टिन उड़ने लगे गया। इस विकट स्थिति में रात से ही लोगों ने बचाव कार्य करना शुरू कर दिया।
Comments are closed.