कोलकता। पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो उपचुनाव में जीत हासिल की है। इस चुनाव में माकपा के उम्मीदवार सायरा हलीम शाह दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि बीजेपी की उम्मीदवार केया घोष का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। बता दें कि बालीगंज में तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया था, जहां उनका मुकाबला भाजपा की केया घोष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की सायरा शाह हलीम से थी। बता दें कि यह सीट टीएमसी के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद रिक्त हुई थी। ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी के इस्तीफा देने के बाद बाबुल ने राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वह ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
जीत के बाद बाबुल सुप्रिया ने कहा कि यह मां, माटी, मानुष की जीत है। आसनसोल में टीएमसी की जीत बीजेपी के मुंह पर तमाचा है। बाबुल सुप्रियो लगभग 20 हजार वोट से विजयी हुए हैं।
Comments are closed.