Home » खेल » बाईचुंग भूटिया ने सिलीगुड़ी दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब का किया दौरा

बाईचुंग भूटिया ने सिलीगुड़ी दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब का किया दौरा

सिलीगुड़ी। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्ण कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आज सिलीगुड़ी दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब में मैदान का दौरा किया और क्लब के अधिकारियों से बातचीत की। आपको बता दें कि उन्होंने कल ही बताया था कि पहाड़, तराई और. . .

सिलीगुड़ी। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्ण कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आज सिलीगुड़ी दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब में मैदान का दौरा किया और क्लब के अधिकारियों से बातचीत की।
आपको बता दें कि उन्होंने कल ही बताया था कि पहाड़, तराई और डुआर्स के फुटबॉल खिलाड़ियों को यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब में सीधे खेलने का मौका देंगे। सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में बाइचुंग भूटिया ने कहा था कि फुटबॉल अकादमी 2 मई से सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा में शुरू किया जाएगी। इसके अलावा सिलीगुड़ी शहर के क्लबों को भी अकादमी का दौरा करने का अवसर मिलेगा।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ