Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का किया धन्यवाद, कहा-केन्द्र से कहिएगा बंगाल उद्योगपतियों को एजेंसी से परेशान न किया जाये

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष तौर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है ​​कि राज्यपाल ने समय निकाल कर bgbs में आये और सराहनीय बातें कही।आगे भी उनका ये साथ बना रहे।
साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र के साथ अगली बैठक में उनसे कहिएगा बंगाल उद्योगपतियों को एजेंसी से परेशान न किया जाये। बंगाल के सोशल सेक्टर विकास के लिए मैंने बहुत कुछ किया अब मेरा लक्ष्य उद्योग को बढ़ावा देना है। यहां निवेश कीजिए राजनीतिक स्तर पर कुछ लोग बांटने की कोशिश करेंगे, किसी के बहकावे में मत आइये। गुजरात, मुंबई, दिल्ली, पंजाब भूलिये याद रखिये बंगाल में है यानी परिवार में है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.