झारखंड। झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान धंस गई है, जिसमें करीब दर्जनभर लोग दब गए हैं। यह मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 50 फिट के दायरे में जमीन पूरी तरह धंस गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई उस समय खाली पड़े कोयले के गड्ढे में अवैध खनन चल रहा था।
इससे पहले भी धनबाद ऐसे हादसे हो चुके हैं। 1 फरवरी 2022 को धनबाद में एक अवैध कोयले खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में अवैध खदान में चाल गिरने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई थी। हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे इस अवैध खदान में उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे। वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था, जिसके बाद अचानक एक चाल गिर गया और इसमें दबतक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
Comments are closed.