नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार आठ मैच गंवाने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर से बाहर हो गई है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को सोमवार को छठी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पांच तो सीएसके ने कुल चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन इस सीजन में इन दोनों टीमों ने ही काफी निराश किया है। चलिए समझते हैं पूरा समीकरण कि कैसे अभी भी सीएसके प्लेऑफ में जगह बना सकता है।
सला
सीएसके ने कुल आठ मैच खेले हैं और इसमें से दो मैच जीते हैं, इस तरह से टीम के खाते में अभी कुल चार प्वॉइंट्स हैं, वहीं नेट रनरेट -0.538 है। सीएसके को अभी कुल छह मैच और खेलने हैं। अगर सीएसके अपने बचे हुए छह मैच जीत जाता है, तो टीम के खाते में 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। सीएसके को बचे हुए मैच जीतने तो होंगे ही, साथ ही नेट रनरेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी।
16 प्वॉइंट्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए काफी हो सकते हैं। ऐसे में बचे हुए मैचों में अगर सीएसके सभी मैच जीतता है और नेट रनरेट भी बेहतर कर लेता है, तो ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने के मौके बन सकते हैं, हालांकि इन सबके साथ सीएसके को बाकी टीमों के रिजल्ट्स पर भी नजर बनाए रखनी होगी। सीएसके डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन इस सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आई है। इस सीजन में धोनी की जगह रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं।
सीएसके के बाकी बचे मुकाबले
1 मई बनाम SRH, एमसीए स्टेडियम, पुणे
4 मई vs RCB एमसीए स्टेडियम, पुणे
8 मई vs DC,डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
12 मई vs MI, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
15 मई vs GT, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
20 मई vs RR, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
ऐसा रहा मुकाबला…
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 187 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 59 गेंदों पर नौ चौके एवं दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने भी 32 गेंदों पर 42 रनों का अहम योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कैरेबियाई बॉलर ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए ।
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए अंबति रायडू ने 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट चटकाए।
Comments are closed.