सिलीगुड़ी। आज यानि 26 अप्रैल मंगलवार से बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान सेवा पुन: शुरू हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार का दिन यात्रियों के लिए मंगलमय हो गया है। एयरपोर्ट के रन-वे के मरम्मत कार्य हेतु गत 11 अप्रैल से ही यहां से हवाई जहाजों की उड़ान सेवा बंद था। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
मगर रन-वे मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। सोमवार को नए रन-वे पर जरूरी ट्रायल पूरा करने के बाद यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा यही कारन है कि आज से उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है
इस सम्बन्ध में सोमवार दोपहर को बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणि पी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जानकारी दी थी कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम पूरा हो गया है और मंगलवार से हवाई सेवा सामान्य रूप शुरू होगी। दूसरी ओर, मंगलवार से हवाई सेवाएं सामान्य होने से पर्यटन व्यवसायी वर्ग को राहत मिली है।
आपको बता दें कि बागडोगरा हवाई अड्डे के रनवे की मरम्मत के कारण, इस महीने की 11 तारीख से उड़ान को निलंबित कर दिया गया था। सीमा सड़क संगठन और भारतीय वायु सेना प्राधिकरण कई दिनों से मरम्मत का काम कर रहे थे। अब काम पूरा होने के बाद कल से हवाई सेवा सामान्य हो गयी है।
Comments are closed.