Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दो दिन बाद शावकों से मिली मादा तेंदुआ, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के कालचीनी प्रखंड के चुआपारा चाय बागान में शनिवार को तेंदुए के दो शावको को देखा गया था। शावको की अवस्था देख कर वन विभाग काफी चिंतित हो गया, क्योंकि ये शावक इतने छोटे थे कि यदि वन विभाग अपने साथ ले जाता, तो संभवत शावकों का बचाना मुश्किल था। यही वजह रही की वन विभाग ने वेट एंड वॉच की नीति अपनाई और आखिरकार इसमें सफलता मिले है और मादा तेंदुआ शावकों को पाने साथ ले गई है। इससे वनाधिकारियों में ख़ुशी की लहर है, क्योंकि इतना तो तय है की अब ये शावक बच जायेंगे।
वन विभाग के अनुसार 23 अप्रैल को उद्यान कर्मियों ने चुआपारा चाय बागान के सेक्शन 4 में तेंदुए के दो शावकों को देखा। दोनों शावक इतने छोटे थे कि वन विभाग ने दोनों शावकों को अपने साथ नहीं ले जाने का फैसला किया। वन विभाग की ओर से प्रयास किया गया कि शावक की मां तेंदुआ आकर उन्हें ले जाए। इसके लिए बागान के उस हिस्से का काम दो दिन तक बंद कर दिया गया और उस हिस्से में कैमरा लगा दिये गये ताकि जब तेंदुआ आये शावक को लेने आये तब तस्वीरें कैद हो जाये। दो दिन के बाद मादा तेंदुआ आयी और दोनों शावकों को दूध पिलाने के बाद अपने साथ ले गयी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.