जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जलपाईगुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष पापिया पाल ने टोटो चालकों द्वारा किराया वृद्धि पर असंतोष व्यक्त किया है। इधर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन नगर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णब्रत मित्रा ने टोटो किराया वृद्धि को लेकर कहा है कि ” सीटू टोटो संगठन के द्वारा टोटो का किराया बढ़ाने के लिए बढ़ावा दे रहा है।
इस बीच सीटू मानविक ई-रिक्शा यूनियन के जलपाईगुड़ी के सचिव सुभाशीष सरकार ने तृणमूल के कार्यकर्ता संगठन को जवाब देते हुए कहा, ”हम किसी भी तरह की दादागिरी नहीं कर रहे हैं। तृणमूल के नेता दादागिरी करते है। यात्रियों के साथ टोटो के किराए में वृद्धि पर चर्चा की जानी चाहिए। हमने जबरन किराए में वृद्धि के बारे में कभी बात नहीं की है।”
दूसरी ओर जलपाईगुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पापिया पाल ने कहा कि “पूर्ण बोर्ड गठन के बाद ई टोटो का किराया बढ़ाने पर चर्चा होगी। वर्तमान में अधिक किराया लेने वाले टोटो चालक अवैध कार्य कर रहे हैं। जलपाईगुड़ी शहर में टोटो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता है। इन सबके बीच टोटो पर चढ़ते ही आपको बीस रुपये देने पड़ रहे हैं, यात्रियों ने इस पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
Comments are closed.