सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न रांगापानी के हाटभोराचोट इलाके में तेंदुए के हमले से एक महिला घायल हो गई। महिला की पहचान शांति ओराव के रूप में हुई है। वह हाटभोराचोट इलाके की रहने वाली है।
सूत्रों के अनुसार महिला 100 दिन कार्य योजना के तहत तालाब की खुदाई कर रही थी। मंगलवार को तालाब की खुदाई करते समय एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से महिला घायल हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आये और उसको इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व् अस्पताल पहुँचाया । साथ ही इसकी सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे। अब वन विभाग इस तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गया है।
Comments are closed.