सिलीगुड़ी। बागडोगरा के मुनि चाय बागान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गाड़ी की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की शाम है । अनुमान लगाया जा रहा है कि मुनि चाय बागान के पास सड़क पार करते किसी गाड़ी ने टक्कर मार दिया होगा।
बाद में राहगीरों ने तेंदुए को देखा और पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही बागडोगरा थाने के ट्रैफिक गार्ड और बागडोगरा वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचें। वन विभाग के अनुसार मृत तेंदुआ अनुमानित एक साल का होगा | बाद में तेंदुए को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बंगाल सफारी पर भेज दिया गया।
इधर पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है और उस गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे तेंदुए की मौत हुई है।
Comments are closed.