मालदा । हिंदू कम्युनिटी ट्रस्ट की ओर से एक धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया। गुरुवार की दोपहर को रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर से सटे मैदान से धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया। इस जुलूस में मालदा जिले के विभिन्न हिस्सों से विभन्न धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया। जुलूस में तृणमूल नेता प्रोसेनजीत दास ने भी हिस्सा लिया। इस धार्मिक जुलूस ने पूरे मालदा शहर की परिक्रमा की। इस जुलूस में ढोल और संगीत वाद्ययंत्र सहित पारंपरिक धर्मों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Comments are closed.