Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की हुई दर्दनाक मौत, 12 किलोमीटर दूर तक मिले क्षत-विक्षत शव के अंग

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा जिले के मलांचापल्ली रेल गेट इलाके में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा का शरीर कटकर क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना स्थल से मौके से करीब 12 किलोमीटर दूर खाल्टीपुर स्टेशन तक के इलाके में वृद्धा के शव के अंग बरामद किये गए। बाद में जीआरपी व रेलवे पुलिस के अधिकारी पहुंचे और वृद्धा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान झापानी मंडल (90) के रूप में हुई है। उसका घर मलांचापल्ली इलाके में है।वृद्धा रेलवे लाइन इलाके में स्थित अपनी बेटी से मिल कर घर लौट रही थी। उसी समय एक पैसेंजर ट्रेन आई और धक्का मार दिया, उसके बाद उसके शरीर का एक हिस्सा इंजन के सामने फंस गया। मलांचापल्ली इलाके से करीब 12 किलोमीटर दूर खाल्टीपुर स्टेशन के पास शव का बाकी हिस्सा गिरा मिला। वहां से जीआरपी ने वृद्धा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.