यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ले सकेंगे डबल डेकर ट्रेन का मजा, कल से दौड़ेंगी लखनऊ से दिल्ली के बीच
उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही लखनऊ से दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी मिलने वाली है। कल से यानी 10 मई से ये ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि ये AC डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी। इस ट्रेनों में सीटों का रिजर्वेशन शुरू गया।
कल से शुरू होगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12583 लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल डबल टेकर 10 मई से चलेगी। ये ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 4:55 बजे चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन (ट्रेन नंबर 12584) आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.05 बजे चलेगी। ये ट्रेन वाया मुरादाबाद रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ और जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे। ये ट्रेन लखनऊ और आनंद विहार के बीच तीन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली शामिल हैं।
लंबे समय से उठ रही थी मांग
बता दें कि पिछले कई दिनों से इस ट्रेन को न चलाए जाने पर यात्रियों की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं। तेजस का संचालन करने के लिए इस ट्रेन को बंद करने के आरोप भी रेलवे पर लगे। अब दोबारा संचालन की घोषणा होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है। लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन तेजस के मुकाबले सस्ती है। इसके साथ ही इससे मुरादाबाद और बरेली को भी कनेक्टिविटी मिलती है।
Comments are closed.