शाहीन बाग में बुलडोजर के सामने लेटे लोग, भारी बवाल, आप विधायक अमानतुल्लाह बोले- देखते हैं कैसे चलता है
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर के पहुंचते ही बवाल शुरू हो गया है। बुलडोजर को देखते हुए कुछ लोग आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना है कि यहां बुलडोजर नहीं चलेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस बीच भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली में करीब दो साल पहले नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से देशभर में सुर्खियों में आया शाहीन बाग आज फिर हल्ला-हंगामे के दौर में है। आज एमसीडी के बुलडोजर जैसे ही शाहीन बाग पहुंचे, हंगामा शुरू हो गया। कार्रवाई के विरोध में लोग बुलडोजरों के सामने लेट गए। कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके बावजूद कार्रवाई का विरोध जारी है।
इससे पहले, पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने को लेकर संदेह बना हुआ था, लेकिन करीब 10.30 बजे दिल्ली पुलिस ने फोर्स मुहैया कराने पर रजामंदी दे दी और 11 बजे के लगभग एमसीडी के बुलडोजर शाहीन बाग की मुख्य सड़क पर पहुंच गए।
बुलडोजर अभियान के बीच शाहीनबाग में सियासत भी शुरू
शाहीन बाग में बुलडोजर पर बवाल के बीच नेताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है। कुछ महिलाओं और पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान भी वहां पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वह कुछ दिन पहले ही वहां आए थे और सभी अतिक्रमण हटा लिए गए हैं। बुलडोजर लाकर सिर्फ माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि ये लोग बताएं कि कहां पर अतिक्रमण है?
अमानतुल्लाह बोले- अतिक्रमण कहां है?
शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने का भारी विरोध हो रहा है। ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दो दिन पहले ही सबने अतिक्रमण हटा दिया, भाजपा वाले माहौल बिगाड़ रहे हैं। कहां अतिक्रमण है, ये दिखाएं?
बुलडोजर रोकने वालों को हिरासत में लिया गया
विरोध प्रदर्शन बढ़ता हुआ देख वहां तैनात सुरक्षाबल हरकत में आ गए। उन्होंने बुलडोजर के आगे खड़े लोगों को वहां से हटा दिया। कुछ को हिरासत में भी ले लिया गया। इसके बाद बुलडोजर आगे बढ़ने लगा। इस दौरान भी एमसीडी की टीम को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
बुलडोजर के आगे लेट गए कांग्रेस नेता
सोमवार सुबह जैसे ही अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर शाहीन बाग पहुंचा, वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कांग्रेस के नेता बुलडोजर के आगे बैठ गए। इसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय दुकानदार भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। इससे बुलडोजर से कब्जे हटाने का अभियान कुछ देर के लिए रुक गया।
विरोध के बीच साढ़े 11 बजे चलने लगा बुलडोजर
राजधानी के शाहीन ब्लॉक इलाके से अतिक्रमण और हटाने की कार्रवाई साढ़े 11 बजे शुरू हो गई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) का दस्ता शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला तक अभियान चलाएगा। पिछली बार अतिरिक्त फोर्स न होने के वजह से अभियान नहीं चल सका था। आज एक्स्ट्रा फोर्स देने पर दिल्ली पुलिस राजी हो गई है। इससे पहले सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया था कि 11:00 बजे के आसपास एमसीडी की बड़ी कार्यवाही शाहीन बाग इलाके में की जाएगी।
कहां-कहां चलना है MCD के बुलडोजर?
दिल्ली पुलिस से फोर्स मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली MCD ने अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके मुताबिक, आज यानी 9 मई को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
* 9 मई : शाहीन बाग जी ब्लाक से जसोला नहर और कालिंद कुंज पार्क
* 10 मई : एनएफसी बोधि धर्म मंदिर नजदीक गुरुद्वारा रोड
* 11 मई : मेहरचंद मार्केट, लोधी कालोनी, साईं मंदिर और जेएलएन मेट्रो स्टेशन
* 12 मई : इस्कान मंदिर, धीरसेन मार्क, कालका देवी मार्ग
* 13 मई : खाड़ा कालोनी नियर कालिंदी कुंज
जहांगीरपुरी में रोकना पड़ा था MCD का बुलडोजर
इससे पहले, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद वहां भी बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया था. हालांकि, तब कार्रवाई बहुत ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ गया था। कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगाया है।
Comments are closed.