एक बार फिर से सिलीगुड़ी में हुई दुस्साहसिक डकैती, घर के मालिक को घायल कर लाखों की लूट, दहशत में है लोग
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, एक तरफ लगतार ड्रग्स, हथियार, सोना,गांजा बरामद हो रहे है, तो दूसरी तरफ चोरी और डकैती की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है। एक बार फिर से सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड डकैती की घटना सामने आयी है। इस घटना के सामने आने से पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुई है और लोग दहशत में है। डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के साथ घर के मालिक पर जानलेवा हमला भी किया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। घर का मालिक 71 वर्षीय चंदन रॉय गंभीर अवस्थ में इलाज चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात ढाई बजे तीन डकैतों का एक समूह चंदन रॉय घर में घुसा। घर का दरवाजा खुलने की आवाज सुनकर चंदन राय की नींद टूट गयी ‘ इस बीच डकैत दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और चंदन राय को जगा हुआ देख उनके सिर पर हथियार से वार कर दिया। वह तुरंत लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ें। बाद में बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बाँध दिए। फिर अलमारी तोड़ दी और करीब तीन लाख रुपये के सोने के जेवर और छह लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इस घटना की खबर पाकर भक्तिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। चंदन राय का अनुमान है कि इस घटना में कोई परिचित व्यक्ति ही हो सकता है, क्योंकि जिस प्रकार से लूट हुई है, उससे लगत है कि उसे घर के विषय में सब कुछ पता था।
Comments are closed.