सिलीगुड़ी। पिछले साल 19 अक्टूबर को दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र समेत पूरे उत्तर बंगाल में हुई तेज बारिश से बालासन ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था। ब्रिज का छह नंबर पिल्लर का एक हिस्सा 260 मिलीमीटर नीचे धंस गया था। इसके बाद ही बालासन ब्रिज से तीनपहिया से लेकर बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था। इसके बाद लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सहायक बैली ब्रिज तैयार किया गया था, इसके तैयार होने के बाद ही कुछ हद तक समस्या का समाधान हुआ है। लेकिन बालासन ब्रिज का विकल्प सेतु कल रात हुई बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालाँकि इस पर से अब भारी वाहनों के गुजरने पर पहले से ही रोक है, लेकिन क्षतिग्रस्त होने से लोगो को भरी परेशानी हो रही है।
Comments are closed.