Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बीएसएफ जवानों ने डेंगरहाट गांव को बचाया, लग गयी थी भीषण आग

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। बागडोगरा कुचलबाडी़ से 105 किलोमीटर दूर स्थित डेंगरहाट गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि में भीषण आग लग गई । इस आग की चपेट में डेंगरहाट गांव के सुशील रॉय, अनिता रॉय, प्रीताश रॉय, सोना पाठक रॉय, सुकिंद रॉय, ऊकिल रॉय आदि लोगो के घर आ गए। साथ ही कई दुकानें भी आग चपेट में आ गयी । ऐसी स्थिति में गांव वालों ने तुरंत सीमा चौकी बागडोगरा 06 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी से मदद की गुहार लगाई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बीओपी बागडोगरा की बचाव टीम आग बुझाने के यंत्र के साथ घटना स्थल की ओर दौड़ी और तत्काल आग बुझाने में लग गयी। आग पर काबू पाने और आसपास के क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया । बीएसएफ की त्वरित कार्यवाही से आग पर जल्दी काबू कर लिया गया तथा होने वाले बड़े जान माल के नुकसान से बचा लिया गया। उस क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ की इस त्वरित प्रतिक्रिया की बहुत सराहना की। गौरतलब है कि सेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी के अधीन कार्यरत वाहिनियों के जवानों द्वारा इस प्रकार के नेक काम आए दिन सीमावर्ती इलाके में अनवरत किये रहे है, जिससे सीमा सुरक्षा बल और सीमावासियों के बीच प्रगाढ़ संबंध स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.