Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अढ़ाई साल की बच्ची का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, टैलेंट देख हर कोई हो जाता है हैरान परेशान

- Sponsored -

- Sponsored -


कूचबिहार। इंसान के अंदर छिपा कोई भी टैलेंट उम्र या किसी और चीज का मोहताज नहीं होत। अगर अपने देश की बात करें तो हमारे यहां के एक नहीं कई नौनिहालों ने यह बात सिद्ध कर के दिखाई है। इन बाल प्रतिभाओं ने अपने टैलेंट से भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में नाम रोशन किया है। कूचबिहार की दीपशिखा का टैलेंट भी कुछ ऐसा ही, उम्र है दो साल सात महीने लेकिन प्रतिभा ऐसी की बड़े – बड़े भी चकरा जाएं। यही कारण है कि इस नन्ही परी की कूचबिहार ही नहीं पूरे देश में धूम मची हुई है। उसेक टैलेंट के कारण ही दीपशिखा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है ।
वह सिर्फ दो साल सात महीने की है, लेकिन इस उम्र में दीपशिखा100 देशों की राजधानियों, देश के 29 राज्यों की राजधानियों, 25 भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों के नाम, अंग्रेजी में 12 महीने, अंग्रेजी में 7 दिन और अंग्रेजी में 6 ऋतुओं के नाम बता सकती है। इसके लिए हाल ही में उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। इसके लिए दीपशिखा को सर्टिफिकेट और मेडल मिला है । परिवार के साथ ही पूरे कूचबिहार लोग इस बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने से खुश है।।
दीपशिखा बर्मन तूफानगंज के घोगर कुठी प्रखंड-1 के निवासी दिलीप बर्मन की बेटी है। अपनी बेटी की शानदार सफलता से स्वाभाविक रूप से दिलीप बर्मन अभिभूत है। दीपशिखा की सफलता के बाद लोगों की दिलचस्पी उसमें और बढ़ गई है। साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि बच्ची और क्या-क्या जानती है। हालांकि दीपशिखा की सफलता के लिए माता-पिता ने अपनी बेटी को पूरा श्रेय दे रहे है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि दीपशिखा ने पश्चिम बंगाल और देश का नाम ऊंचा किया है।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.