कूचबिहार। कुछ मिनटों की तूफ़ान ने ही तुफानगंज प्रखंड-1 ने कई इलाके में स्थित घरों को तहस नहस कर दिया। तुफानगंज प्रखंड-1 में रात में तेज हवा के कारण तुफानगंज नगर पालिका के कई वार्डों में सड़क किनारे के स्थित पेड़ उखड़ गए और कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीती रात तूफान थमते ही तुफानगंज नगर पालिका के उपाध्यक्ष तनुसेन ने अपने कर्मचारियों के साथ जेसीबी के साथ सड़क की सफाई कराई। साथ ही तूफान परिवार लोगों को हर संभव मदद का वादा किया।
Comments are closed.