‘धाकड़’ के बाद कंगना रनौत की हॉलीवुड डेब्यू को लेकर क्या है प्लानिंग ? एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो में किया खुलासा
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो गई है और इसे अच्छ रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। कंगना फिल्म में एक एजेंट बनी हैं और जबरदस्त एक्शन दिखा रही हैं। उनकी इस फिल्म को देखकर कुछ लोगों को हॉलीवुड फिल्में भी याद आ गईं। बॉलीवुड से कई लोगों ने हॉलीवुड में काम किया है और कुछ करने जा रहे हैं। इसलिए ये धाकड़ जैसी फिल्म बनाने के बाद कंगना रनौत से भी ये सवाल लाजमी था कि क्या वो हॉलीवुड में काम करेंगी या उनकी कोई प्लानिंग हैं? दरअसल कंगना हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं। और वहां उनकी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी थी। जिसमें अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शरीब हाशमी थे।
यहां कपिल ने कंगना से पूछा कि आपकी फिल्म में कई इंटरनेशनल लोगों ने काम किया है क्या आप भी इंटरनेशनली काम करने की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर कंगना रनौत ने कहा, ”कपिल हमारे यहां पर इतने टैलेंटेड लोग हैं न कि कहीं आने जाने की जरूरत नहीं है। वर्ल्ड एक प्लेस बन गया है तो वहां ये लोग यहां काम कर रहे हैं। हमने इंटरनेशनल स्ट्रैंडर्ड की फिल्म बनाई है। इसमें भले ही बाहर के लोग भी हैं लेकिन 80 पर्सेंट तो हमारा ही टैलेंट है। बाहर के क्रिटिक्स तो कह रहे हैं कि इन लोगों ने हमसे भी अच्छा करके दिखाया है। जबकि हमारा प्वाइंट वन पर्सेंट भी बजट नहीं है जितना उनका होता है।” इस लास्ट लाइन पर कपिल मजाक में बोलते हैं, ”सारा आप ले गई होंगी बजट।”
कंगना ने इस फिल्म से धूम मचा दी है। उनकी इस फिल्म में उनके एक्शन्स की काफी तारीफ हो रही है। देखना होगा कि फिल्म अब वीकेंड पर कैसा परफोर्म करती है, क्योंकि बड़े पर्दे पर फिल्म को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। क्रिटिक्स से भूल भुलैया 2 को भी ठीक रिस्पॉन्स दिया है। वहीं बात करें कंगना की फिल्म की तो उनकी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। यानी की सिनेमाघरो में सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोग ही कंगना कनी फिल्म देखने जा पाएंगे।
कपिल शर्मा ने शेयर किया अनसीन वीडियो
कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का फैंस पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। टीजर रिलीज होने के बाद इसे बॉलीवुड सितारों से जमकर तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल ने अहम रोल प्ले किया है। कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शूटिंग के दौरान का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दर्शकों को बता रहे हैं कि ‘धाकड़’ का ज्यादातर क्रू फॉरेनर था।
अर्जुन संग कपिल की डायट को लेकर बातचीत
कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल भी कपिल के शो पर ‘धाकड़’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। कपिल की अर्जुन रामपाल के साथ भी खूब बातें हुईं। कपिल शर्मा ने फेस फैट से लेकर डायट और फिटनेस जैसे मुद्दों पर अर्जुन कपूर के साथ हंसी मजाक भरी बातचीत कीं। कपिल शर्मा का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
Comments are closed.