सिलीगुड़ी। शुक्रवार रात को तेज आंधी व बारिश ने सिलीगुड़ी और पासवर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। शहर से लेकर संलग्न फुलबाड़ी के ग्रामीण अंचलों हर तरफ तबाही नजर आ रही है। काफी संख्या में घरों के टीन व कच्चे छत उड़ गए तो जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ धाराशायी हो गए। कई जगहों पर पेड़ के गिरने से रात में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसको आज शनिवार को साफ किया जा रहा है। इसी तरह कई जगह पेड़ गिरने के कारन बिजली के तार टूटने से आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। कई घरों पर भी पेड़ गिर गए है, जिससे घरों को काफी नुकसान हुआ है। आंधी के बाद से ही कही जगहों में विद्युत की आपूर्ति बाधित है, क्योंकि बिजली के खम्बे उखड गए है। साथ ही आम व लीची की फसलों को इस बारिश से व्यापक नुकसान पहुंचा है।
शनिवार की सुबह इस तूफ़ान का प्रभाव विभिन्न इलाकों में देखने को मिला। प्रसाशन के तरफ से सड़को की सफाई के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Comments are closed.