Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीएम ममता ने सयंतिका दास को भेजा ट्रेन टिकट, मुख्यमंत्री से मिलने के लिए साइकिल से कोलकाता आना चाहती है सायंतिका

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आठ साल की सयंतिका दास ट्रेन का टिकट भेजकर मिलने की इच्छा जताई है। बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से मालदा के डीएम राजर्षि मित्रा का फोन आया। सयंतिका दास और उनके परिवार को तत्काल कलकत्ता भेजने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सयंतिका दास के परिवार से बात की एवं मालदा-हावड़ा जाने वाली ट्रेन सरायघाट एक्सप्रेस के टिकट की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी। सूत्रों के अनुसार सयंतिका गुरुवार की सुबह हावड़ा से साइकिल चलाकर कालीघाट जाएगी। प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री से सयंतिका के मिलने के कोलकाता पुलिस की ओर से सारे इंतजाम किए जा रहे है।
दरअसल मालदा के इंग्लिशबाजार के वार्ड नंबर 27 के मनस्कामना पल्ली के टाली बाड़ी में रहने वाली सयंतिका आर्थिक अभाव के कारण
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए साइकिल से कोलकाता जाना चाहती थी। उसका कहाँ है कि ‘मेरी दीदी की पढ़ाई का खर्चा ममता दीदी ने दिया है। दीदी की शादी के लिए भी रुपये ममता दीदी ने ही दिये। अभी हमारी स्थिति पहले से बेहतर है। इसलिए कोलकाता जाकर मैं ममता दीदी को धन्यवाद कहना चाहती हूं।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.