अलीपुरद्वार। रक्त संकट की कमी को दूर करने के लिए गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था ‘बाय बिसाइड यू’ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज स्थित सुभाषपल्ली राज्य योजना प्राथमिक विद्यालय में किया गया। इस मौके पर लताबारी ग्राम पंचायत की प्रधान सोनाली दास सहित स्वयंसेवी संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस संबंध में संस्था के सदस्य एवं शिक्षक अभिदीप हाजरा ने कहा, ‘हमारे अलीपुरद्वार जिले में खासकर चाय बागान से सटे इलाकों में हर साल खून की कमी से लोगों का इलाज नहीं हो पाता है। हमारे रक्तदान शिविर का उद्देश्य उस संकट को दूर करना है। ‘आज करीब 60 लोगों ने रक्तदान किया।
Comments are closed.