Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मिमी चक्रवर्ती ने जलपाईगुड़ी में हुजूर साहेब की मजार पर टेका माथा, वतन व राज्य की सलामती एवं खुशहाली के लिए मांगी दुआ

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपईगुड़ी। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की प्रख्यात अदाकारा व यादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती इन दिनों जलपाईगुड़ी स्थित पाने घर में छुट्टियाँ मना रही है। मिमी को इन दिनों महानगरों की भागदौड़ से दूर अपने घर जलपाईगुड़ी शहर में लोगों के बीच देखा जा रहा है। इस दौरान कैमरे से रूबरू होकर मिमी ने कहा वे ” मैं जलपाईगुड़ी में पली-बढ़ी हूँ । जब मैं छोटी थी, बाबा की दरगाह आया करती थी। बड़ी होने पर मैं कलकत्ता चली गयी और इस वजह से यहाँ आना नहीं हुआ। यही कारण है कि मैं हल्दीबाड़ी हुजूर साहब की दरगाह के दर्शन के लिए पहुंची हूँ । बताते चले मिमी चक्रवर्ती सोमवार की दोपहर हल्दीबाड़ी पहुंचकर पहले हल्दीबाड़ी हुजूर मजार पहुँची थी और वतन व राज्य की सलामती एवं खुशहाली की दुआ मांगी। इसके बाद वः अपनी बहन की बेटी और मां के साथ दरगाह परिसर का भ्रमण किया। वहां कुछ समय बिताने के बाद शाम करीब सवा चार बजे वह अपने घर जलपाईगुड़ी पंडापारा के लिए निकल पड़ी। मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि ‘ मैं यहां बहुत पहले आई थी । इसके बाद दोबारा यहाँ आने की लम्बे समय से इच्छा थी। आज उसकी इच्छा पूरी हुई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.