इंतजार ख़त्म, कल से भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी मिताली एक्सप्रेस , तैयारियां पूरी, एनजेपी स्टेशन सजधज कर तैयार
सिलीगुड़ी। भारत-बांग्लादेश के बीच एक जून अर्थात कल से बहुप्रतीक्षित मिताली एक्सप्रेस अपना सफर शरू करेगी। मिताली एक्सप्रेस कल से एनजेपी और ढाका के बीच चलेगी।
गौरतलब है पर्यटन व्यवसायियों से लेकर दोनों देशों के आम नागरिक लंबे समय से सिलीगुड़ी और ढाका के बीच रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों के मद्देनजर रेलवे ने दोनों देशों के बीच ट्रेन चलाने का फैसला किया। मिताली एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा हो चूका है । टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। ट्रेन के एसी केबिन बर्थ का किराया 4905 रुपए, एसी केबिन चेयर का किराया 3805 रुपए, एसी चेयर का किराया 2707 रुपए है। न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका रेलवे स्टेशन की दूरी 595 किलोमीटर है, जिसमें से 69 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में आते हैं। यह ट्रेन भारतीय समयानुसार सुबह 11.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और बांग्लादेश के समयानुसार रात 10.30 बजे ढाका पहुंचेगी। हल्दीबाड़ी भारतीय सीमा का अंतिम सीमावर्ती स्टेशन है। बांग्लादेश की ओर जाने वाला अंतिम सीमा स्टेशन चिलाहाटी है। इन दोनों स्टेशनों पर लोको पायलट बदलने में 10 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा इस ट्रेन का कोई ठहराव नहीं है। 1 जून को भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णा और बांग्लादेश के रेल मंत्री नूरुल इस्लाम सुजान संयुक्त रूप से वर्चुअली मिताली एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।
बहुप्रतीक्षित मिताली एक्सप्रेस रविवार और बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से और सोमवार और गुरुवार को बांग्लादेश के ढाका से रवाना होगी। ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट वीजा की आवश्यकता होगी। ट्रेन को पहले से ही न्यू जलपाईगुड़ी रेल यार्ड को सजाया जा रहा है । अब बस कल का इंतजार है ।
Comments are closed.