आगरा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी करेंगे। बुधवार सुबह उनकी हल्दी की रस्म हुई। विवाह समारोह रात 9 बजे होगा। इसमें दीपक एवं जया के परिवार के साथ धोनी, कोहली भी शामिल हो सकते हैं।
इस तेज गेंदबाज की शादी की रस्में आगरा के होटल जेपी पैलेस में हो रही हैं। मंगलवार को मेहंदी हुई। उसके बाद संगीत सेरेमनी में कपल का देसी अंदाज देखने को मिला। सेरेमनी में दीपक चाहर, जया भारद्वाज और मालती चाहर ने ‘अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर डांस किया।
3 जून को दिल्ली में रिसेप्शन, 600 मेहमानों को बुलाया
दीपक चाहर की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 600 लोगों को इनवाइट किया गया है। मेहमानों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, पूर्व साथी सुरेश रैना, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं।
शाही भोज भी रखा गया
शादी समारोह के मौके पर शाही दावत भी रखी गई है। इसमें आगरा की स्पेशल चाट के साथ हाथरस की रबड़ी बनवाई गई है। इसके अलावा अवधी, मुगलई, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेहमान थाई, इटालियन क्विजीन का भी लुफ्ट उठा सकेंगे।
चोट के कारण आईपीएल-15 से बाहर हुए
दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए थे। 30 साल के इस गेंदबाज ने 63 आईपीएल मैचों में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 मुकाबलों में 36 विकेट चटकाए हैं।
पिछले साल आईपीएल मैच में प्रपोज किया था
चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल 7 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को आईपीएल मैच के दौरान प्रपोज किया था। यह मैच यूएई में खेला गया था। जया दीपक की बहन मालती की दोस्त हैं। उन्हीं ने दोनों की मुलाकात करवाई थी। पहले दोस्ती हुई। जो बाद में प्यार में बदल गई। जया दिल्ली के बाराहखंबा की रहने वाली हैं। वे दिल्ली की एक टेलीकॉम कंपनी में हैं। उन्होंने एमबीए किया है।
Comments are closed.