मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जून को आएंगी अलीपुरद्वार, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित, पंडाल निर्माण के लिए हुई खूंटी पूजा
अलीपुरद्वार। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जून को अलीपुरद्वार आ रही हैं.,वे अलीपुरद्वार के परेड ग्राउंड में तृणमूल की कर्मी सभा को संबोधित करेंगी। इस सभा में अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी जिले के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के शामिल होने के बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री की सभा के लिए पंडाल का निर्माण किया जाएगा और पंडाल निर्माण से पहले आज परेड ग्राउंड में खूटी पूजा का आयोजन किया गया।
तृणमूल के जिला अध्यक्ष प्रकाश चिक बराइक ने कहा कि प्रत्येक बूथ से पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में एक लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब जिलों का दौरा कर रही हैं। प्रशासनिक बैठक कर रही हैं। । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी भी जा सकती हैं।
Comments are closed.