Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जीटीए चुनाव : अनित थापा ने कर्सियांग महकमा की दो सीटों पर भरा पर्चा, बिनय तमांग ने भी दाखिल किया नामांकन

- Sponsored -

- Sponsored -


कर्सियांग । जीटीए चुनाव के लिए अनीत थापा ने कर्सियांग महकमा की दो सीटों पर प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। कर्सियांग महकमा के गिद्धापहाड़ और लातपंचर – सीटोंग निर्वाचन क्षेत्र में बीजीपीएम (भारतीय गोरखा प्रजातान्त्रिक मोर्चा ) के उम्मीदवार के तौर पर आज अपना नामांकन जमा दिया।
दूसरी ओर अनीत थापा दो सीटों पर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? यह सवाल राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है आज अनीत थापा अपने समर्थकों के साथ कर्सियांग के मोटर स्टैंड से रैली निकालते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया।
बाद में मीडिया से मुखातिव होकर उन्होंने कहा जीटीए (गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन) में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले गोरखालैंड कंस्ट्रक्शन कमेटी का गठन किया जायेगा । लेकिन अभी हमारा लक्ष्य जीटीए चुनाव है। पहाड़ों में अब शांति है। अब पहाड़ों को समृद्धि बनाने का काम किया जाना चाहिए। हम ऐसा करेंगे।
दूसरी तरफ पिछले दो दिनों में बिनय तमांग सहित 9 लोग नॉमिनेशन दाखिल कर चुके हैं। इनमें बिनय तमांग ब्लूमफिल्ड रेशीहाट समिष्टि, पासंग टी. भूटिया, देवांग राइ, एं.बी .खवास और दिनेश गुरुंग शामिल है


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.