शादी की खुशी मातम में तब्दील, बैतूल में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत, 23 घायल
बैतूल । शादी की खुशी मातम में बदल गई। बैतूल में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, 23 घायल हुए हैं। घायलों को चिचोली अस्पताल लाया गया, जहां 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शुरुआती पड़ताल में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।
बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र के केसिया गांव में शुक्रवार की देर रात इमलीढाना से बोन्दरी गांव जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रैक्टर ट्राली में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से लोगों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हैं। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है ।
सभी 23 घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 12 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में बोदंरी गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सम्मू उइके, ओझु अहाके, शिवदयाल मर्सकोले, मलिया काकोडिया, सुगंधी देवी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बोन्दरी गांव के डोमा उइके की बेटी सरोज की शादी दो दिन पहले इमली ढाना में हुई थी। गांव के लोग बेटी को ससुराल से विदा कराने के लिए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से इमली ढाना गए थे। सरोज को जीप से गांव भिजवा दिया था, बाकी ट्रैक्टर ट्रॉली से लोग बोन्दरी गांव वापस जा रहे थे, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चिचोली पुलिस घटना की जांच कर रही है, शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।
Comments are closed.