मालदा। मालदा जिला रेगुलेटेड मार्किट कमिटी के मुख्य बाजार परिसर में सब्जी व केले के स्टॉल का विधिवत शनिवार को उद्घाटन किया गया। कृषि विपणन मंत्री बिप्लब मित्रा ने नवनिर्मित स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक और मदरसा शिक्षा मंत्री गुलाम रब्बानी, उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री सबीना यास्मीन, कृषि विपणन मुख्य सचिव राजेश कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी राजशी मित्रा, इंग्लिशबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी और मालदा जिला परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे। इसके साथ हीमालदा जिला परिषद अध्यक्ष एटीएम रफीकुल हुसैन, विधायक समर मुखर्जी, विधायक अब्दुर रहीम बोक्शी सहित अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शिरकत की।
ज्ञात हो कि इतने लंबे समय तक केले और सब्जी के व्यापारी खुले आसमान के नीचे व्यापार करते थे। इसके चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आखिरकार राज्य सरकार की पहल पर बने इस सेट को 6 कारोबारियों को सौंपा जाएगा।
Comments are closed.