Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

करला वैली रोटरी क्लब ने जेवाईएमए क्लब में लगाया बायो टॉयलेट

- Sponsored -

- Sponsored -


लपईगुड़ी। जलपाईगुड़ी यंग मेन्स एसोसिएशन (JYMA ) के क्लब की ओर से पर्यावरण के अनुकूल शौचालय स्थापित किया गया है । जलपाईगुड़ी के सबसे पुराने खेल मैदानों में से एक जलपाईगुड़ी यंग मेन्स एसोसिएशन के मैदान में शनिवार को करला वैली रोटरी क्लब की ओर से बायो टॉयलेट लगाया गया।
इस संबंध में क्लब के सचिव तपन बागची ने करला वैली रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मैदान में साल भर खेलों का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए काफी संख्या में लड़के-लड़कियां यहाँ आते हैं। शौचालय नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं रोटरी क्लब ऑफ करला वैली के सदस्य अर्नब साहा ने कहा कि बायो-टॉयलेट पर्यावरण की रक्षा करेगा। उन्होंने ने कहा मल, मूत्र से बीमारी फैलाने वाले जीवाणु पर्यावरण फैल जाते है, जिससे लोगों को काफी नुक्सान होता है। बायो टॉइलट से इससे बचा जा सकेग। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा लगभग 1.5 लाख रुपये से निर्मित अत्याधुनिक बायो टॉयलट क्लब को प्रदान किया गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.