व्यापारी भरत छेत्री की हत्या का मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार, पैसे की लेनदेन को लेकर घटना को दिया गया अंजाम
अलीपुरद्वार। दिनदहाड़े एक कारोबारी की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को कालचीनी थाने में संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज के कारोबारी दिलीप पाल की पैसे के लिए हत्या कर दी गयी थी।
उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में मुख्य आरोपी भरत छेत्री (38) के साथ कई सालों से व्यापारिक संबंध थे। भरत दिलीप पाल से सीमेंट की ईंटों का व्यापार करता है। दूसरी ओर वह दिलीप से रेत और पत्थर खरीदता है। इस बीच दिलीप पाल की भरत छेत्री पर बड़ी रकम बकाया था, यह रकम नहीं देनी पड़ें, इसलिए दिलीप ने भरत को मरने की योजना बनाई।’
उन्होंने बताया की भरत ने इस काम में उसने कुशल छेत्री नामक व्यक्ति को भी शामिल किया है।” पैसे के लालच में उस योजना के तहत 1 मई को जब दिलीप पाल रायमातंग बागान से जा रहे थे तो कुशाल ने दिलीप को पकड़कर बातों में उलझा कर रखा। इसी दौरान भरत पीछे से दिलीप पर ताबड़ तोड़ हमले करने लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस घटना के बाद हमने जांच शुरू की। दूसरी ओर घटना के बाद से भरत छेत्री इलाके से फरार हो गया था। इसके बाद हमने अलीपुरद्वार जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज दिया। एक महीने बाद जब भरत छेत्री इलाके में लौटा तो हमने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने और कुशल छेत्री ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। “
Comments are closed.