Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आसमान से गिरी आफत से मालदा में एक की हुई मौत,  4 घायल

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। इन दिनों उत्तर बंगाल के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कहर बरपाने लगी है। मालदा में बिजली गिरने से 1 की मौत हो है और 4 लोग घायल हो गए है । यह घटना रतुआ थाना क्षेत्र के कहला हरिपुर के गोपी गांव मे रविवार की रात घटित हुई।
आसमान से गिरी आफत से एक ही परिवार पांच सदस्य इसकी चपेट में आ गए, जिसमें से एक की जान चली गई है। इस घट्ना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी।  स्थानीय लोगों तत्काल सभी घायलों को रतुआ ग्रामीण अस्पताल ले गए, लेकिन  मौके पर उपस्थित ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। चारों घायलों का ग्रामीण अस्पताल मे इलाज चल रहा था। सोमवार तड़के हालत ज्यादा खराब होने पर घायलों में से दो को मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर बताई गयी है।
सूत्रों के अनुसार यह हादसा रविवार की शाम को उस वक्त घटित हुआ जब वे मूर्ति विसर्जन करने गए थे। मृतक संजय मंडल (38) था ।  धनंजय मंडल (42) और गोपाल मंडल (35) बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए है। घर पर पिछले सात दिनों से मनसा पूजा चल रही थी। पूजा ख़त्म होने के बाद रविवार की शाम वे सभी मूर्ति विसर्जन के लिए काहाला शिवपुर घाट से होते हुए जा रहे थे। उसी समय बिजली चमकने के साथ साथ बारिश शुरू हो गयी। अचानक से बिजली गिरने के दौरान 4 घायल हो गए और एक की मौत हो गयी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.