सिलीगुड़ी। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 20 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर पुलिस ने रविवार की रात फूलबाड़ी के पास जाटियाकाली जंक्शन से शराब से लदा ट्रक जब्त किया। इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों की पहचान लालू यादव और दीपू कुमार के रूप मे हुई हैं। दोनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार असम से बिहार जा रहे ट्रक में तस्करी कर अवैध शराब ले जाने से पहले ट्रक को जब्त कर लिया गया। इस घटना मे ट्रक के चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया।
Comments are closed.